हरिद्वार,आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 21 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार आएंगे। इस दौरान केजरीवाल यहां रोड शो में शामिल होंगे और फिर कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर मंथन करेंगे।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल दिल्ली से सीधे जौली ग्रांट एयरपोर्ट जाएंगे. उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे. मीटिंग के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और उसके बाद हरिद्वार में एक बड़ा रोड शो भी करने वाले हैं. केजरीवाल के दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है.
इससे पहले मनीष सिसोदिया इसी सप्ताह उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आए थे, जिसमें उन्होंने देहरादून में जहां बिजनेस डायलॉग में भाग लिया, वहीं अगले दिन उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित करते हुए, गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से कर्नल अजय कोठियाल को आप प्रत्याशी घोषित किया। आप प्रवक्ता ने कहा कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में देहरादून और हल्द्वानी का दौरा कर चुके हैं।