हरिद्वार, आज रांनीपुर मोड़ आम आदमी पार्टी के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर कुंभ मेले को लेकर व्यापारियों की मांगो को समर्थन दिया। आप पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि कोरोना काल की मार से पीड़ित हरिद्वार के व्यापारियों की मांग को सरकार को तुरंत मानना चाहिए। 2021 में होने वाले कुंभ पूर्व की भांति भव्य स्तर पर आयोजित किये जाना चाहिए। हरिद्वार के यात्री बाहुल्य जीरो जोन क्षेत्र यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होनी चाहिए। हरिद्वार क्षेत्र को साप्ताहिक बंदी से मुक्त रखा जाना चाहिए। कोरोना महामारी के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों के लिए 2020-21 में गृह कर, विद्युत, पानी व सीवर कर को माफ किया जाना चाहिए।
कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये सभी सीमाएं खोल दी जानी चाहिए। कोरोना टेस्ट के नाम पर कोई रोक नही लगनी चाहिए। भजन कीर्तन पर कोई रोक नही लगनी चाहिए। इसके साथ व्यापारियों के लिये एक आर्थिक पैकेज भी मिलना चाहिए।
सरकार द्वारा नोटिफिकेशन अभी तक जारी न होने से व्यापारियों में असमंजस की स्तिथि बनी हुई है। व्यापारियों में भृम एवम भय की स्तिथि बनी हुई है।