हरिद्वार, आम आदमी पार्टी ने लोहड़ी पर कृषि कानून के विरोध स्वरूप प्रतिलिपि जलाई

0
27


हरिद्वार, आज आम आदमी पार्टी विधानसभा हरिद्वार द्वारा लोहड़ी के पावन पर्व पर एक कार्यक्रम वाल्मीकि आश्रम कनखल में मनाया गया। इस अवसर पर प्रसाद वितरण कर कृषि कानून के विरोध स्वरूप प्रतिलिपि जलाई गई ।
इस अवसर पर हेमा भण्डारी ने लोहड़ी पर्व की बधाई देते हुए बताया कि आज लाखो किसान भाई कृषि कानून के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर पिछले 48 दिनों से आंदोलन करते चले आ रहे है। परंतु वर्तमान केंद्र सरकार के कानों में जु तक नही रेंग रही सरकार चंद उद्योगपतियो को फायदे पहुचाने के लिए काले कृषि कानून पर देश की जनता को गुमराह कर रही है । आज आम आदमी पार्टी पूरे देश मे लोहड़ी के माध्यम से तीनों काले कानून के रूप में अपना विरोध दर्ज करते हुए प्रतिलिपि जलाकर किसान आंदिलन को अपना समर्थन देती है।
अनिल सती ने कहां की लोहड़ी पर्व आपसे भाई चारे का प्रतीक है पर दुर्भाग्य है इतनी ठंड में देश का अन्नदाता अपनी जायज मांगो को लेकर बॉर्डर पर है। पिछले 48 दिनों में 60 से अधिक किसान अपनी शहादत दे चुके है परंतु मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री जी को किसानों की पीड़ा से कोई सरोकार नही है। जय जवान जय किसान के नारों वाला ये देश आज किसानों की पीड़ा को महसूस कर रहा है । आम आदमी पार्टी किसानों के साथ है और आज लोहड़ी के पावन पर्व पर तीनों काले कानून की प्रतिलिपि जलाकर इस काले कानून को रद्द करने की मांग करते है।
इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, पवन कुमार, संजू नारंग राकेश लोहट, अम्बरीष गिरी, यश गोयल, मिंटू सिंह बर्मन, एडवोकेट अमित कुमार, शिव कुमार, रोहित पावेल, मयंक गुप्ता, रितेश कुमार, रामतेश्वर आदि उपस्तिथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here