हरिद्वार-: आज आम आदमी पार्टी हरिद्वार द्वारा हाथरस गैंगरेप की शिकार 19 वर्षीया युवती की सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत पर विरोध दर्ज कर भगत सिंह चौक से शंकर आश्रम तक कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कर फास्टट्रैक कोर्ट के तहत आरोपियों को फाँसी की सजा की मांग की ।
इस अवसर पर आप प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी ने कहा उत्तरप्रदेश अपराधियो की शरणस्थली बन गयी है। अपराधियो के हौसले बुलंद है। माँ , बेटियां सुरक्षित नही है । योगी पुलिस जबरन आधी रात को 3:00 बजे पीड़िता के शव को बिना परिजनों की देखरेख में शव का दाह संस्कार करा देती है। ये निर्मम घटना योगी सरकार की मनसा को स्पष्ट करती है कि योगी सरकार ऐसे दरिन्द्रों के खिलाफ कितनी सख्त है हम सरकार से मांग करते की दोषियों को फास्टट्रैक कोर्ट के अंतर्गत 3 माह में सजा का प्रावधान हो और पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कर उचित मुआवजा दिया जाए।
पूर्व जिला सचिव एवम प्रभारी अनिल सती ने कहा आज फिर एक बेटी दरिन्द्रों की भेंट चढ़ गई आम आदमी पार्टी कई वर्षों से फास्टट्रैक कोर्ट के गठन की मांग करती चली आ रही है। बलात्कारी किसी धर्म एवम समाज का नही होता ये समाज मे एक जहर के समान है ऐसे दरिंदो को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
प्रदर्शन करने वालो में हेमा भंडारी, अनिल सती, पुलकित गोयल, संजू नारंग, दीपचन्द्र, अर्जुन सिंह, सोनिया कामरा, मयूर उप्रेती, अकरम, सुल्तान, एहतेशाम जैदी, रोशन लाल टांगरी, अजीत दुबे, अमरीश गिरी, सचिन चौधरी, ,गीता देवी , राजू पंजाबी, रघुवीर सिंह पंवार, जुबेर, गुलबहार, बुरहान, शैफाली, नाहिद, अतीक, फरहान, दिनेश धीमान, बोबी कश्यप, दानिश मालिक. शाह अब्बास, राकेश, ममता सिंह