आज महर्षि वाल्मीकि आश्रम कनखल में आयोजित सदस्य्ता कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में एवं जोनल प्रभारी देहरादून विशाल चौधरी , जोनल प्रभारी हरिद्वार शारिक अफरोज एवम प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी की अध्यक्षता में अधिवक्ता नवीन चंचल एवम अधिवक्ता सचिन बेदी के नेतृत्व काफी संख्या में अधिवक्ताओ ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त अधिवक्ताओ का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत एवम आभार व्यक्त करते हुए बताया कि अधिकवक्ता समाज का महत्तवपूर्ण हिस्सा है जो हर समय हर परिस्तिथिति में समाज के हर वर्ग को इंसाफ दिलाने हेतु दृढ़ संकल्प रहता है। आपके जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और पार्टी को कानूनन मदद भी समय समय पर आपके द्वारा मिलती रहेगी। आज हर वर्ग बीजेपी और कांग्रेस से त्रस्त है और प्रदेश में नए विकल्प के रूप में अपना भविष्य देख रहा है। पूरे उत्तराखंड में जनता आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिये आतुर है। बहुत से बड़े चेहरे भी पार्टी के सम्पर्क में है। इस अवसर पर बार काउंसलिंग उत्तराखंड की अध्यक्ष रजिया बेग ने सभी को विश्वास दिलाया कि महिलाओं की सुरक्षा केवल एक पार्टी दे सकती है। इस पार्टी में महिलाओ को सम्मान मिलता है। जोनल हैड देहरादून विशाल चौधरी ने कहा की इस बार जनता 2022 में जबाब देगी। जो दिल्ली मॉडल है वही हमे उत्तराखंड मॉडल बनाना है। हरिद्वार जोनल हैड शारिक अफ़रोज़ ने कहा आम आदमी पार्टी धर्म और जातपात की राजनीति नही करती। आम आदमी की राजनीति करती है। हम सिस्टम को बदलने आये है।
मंच का संचालन अनिल कुमार एवं रणधीर सिंह ने किया। अंत मे प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त सदस्यों का पार्टी से जुड़ने के लिए नवीन चंचल , सचिन बेदी के साथ पूरी टीम को शूभकामनाये दी ।
पार्टी की सदस्यता लेने वालों में एडवोकेट नवीन चंचल, एडवोकेट सचिन बेदी, सपना, सुनील कुमार, अनिल कुमार, मीनाक्षी, भूपेन्द्र चंचल, सुरेंद्र बिरला, रामतेश्वर, रजत बिरला, नवीन छाछर, शिव कुमार तेश्वर, सुशीला, राजबाला, सीमा, बबली देवी, विनीता, बाला देवी, रोहित, राज दर्शन के साथ अनेको ने पार्टी की सदस्यता ली।
इस अवसर पर देहरादून से आये आप नेता डॉ अंसारी, हिमांशु पुंडीर ने भी सभी को बधाई दी। कार्यक्रम में पूर्व जिला सचिव अनिल सती, पवन कुमार, पुलकित गोयल, अर्जुन सिंह, संजू नारंग, एडवोकेट सुल्तान, एहतेशाम जैदी,ममता सिंह, मनोज दिवेदी, नवीन मारिया, हरेन्द्र त्यागी, जुबेर, मुकेश देव, अमरीश गिरी, गीता, राकेश कुमार, प्रवीण मौजूद रहे।