हरिद्वार मे एक धरना पिछले चार साल से चल राहा है और अब पाँचवे साल मे प्रवेश कर चुका है जी है ये कोई राजनीति का धरना नही जो दो या तीन महीनो मे खत्म हो जाए ये धरना पूरे देश की आस्था को लेकर है जिसकी मांग आज भी पूरी नही हो रही है दरसल ये मामला ज्ञान गोदडी गुरद्वारे के लिए दिया जा राहा है जो पिछले चार साल से लगातार चल राहा है अपनी माँग को लेकर प्रेम नगर आश्रम से लेकर रानीपुर मोड़ तक मार्च निकला गया जिसमे सिख समाज के लोगो ने बडी सँख्या मे एक साथ होकर अपनी माँग को पूरा करने की माँग की समुदाय के लोगो ने कहाँ की हमे चार साल से गुरुद्वारे की जमीन नही मिली इसलिए सरकार तक अपनी बात को पहुचाने के लिए ये मार्च निकाला जिसके बाद सभी लोगो ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की वही सिख समुदाय के लोगो का कहना है की सरकार को हमारी कोई जरूरत नही है इसलिए हमारी माँग पूरी नही हुई अगर सरकार ऐसा ही बर्ताव करेगी तो हमे अहिंसा मार्ग छोड़कर अन्य विकल्प पर सोचने को मजबूर होगे