हरिद्वार, एक दिन की बारिश ने खोली सरकार की पोल सड़के बनी नहर घर बने तलाब जागो सरकार जागो

0
167

हरिद्वार, मानसून शुरू हो गया है जिसके चलते 1 दिन की बारिश ने हरिद्वार की सड़कों को नहर और घरों को तालाब बना दिया है वही नगर निगम के अधिकारी बड़े-बड़े दावे करते है अपने काम को लेकर लेकिन हर बार हरिद्वार के रहीसी इलाके रानीपुर मोड़ में बारिश के दौरान सड़क नहर बन जाती है वही बड़ी-बड़ी गाड़ियां भी रुक जाती है और पानी में तैरती रहती है आखिर क्यों नहीं जागती सरकार

मिलि जानकारी अनुसार कल रात की बारिश ने लोगो को घरों मे कैद कर दिया और आस पास की जगह को तलाब बना दिया हर साल की तरह शहर की तमाम सड़कें फिर जलमग्न हो गईं और एक बार फिर नगर निगम के बड़े-बड़े दावे धराशायी हो गए। नालियों में भरा कचरा और सीवर की गंदगी जहां-तहां सड़कों पर बहती रही। कई जगह दुकानों और घरों में बारिश का पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं, शहर में जगह-जगह खुदी पड़ी सड़कों पर पानी भरने से स्थिति और खराब हो गई। गड्ढों में पानी भरने से अब इन सड़कों पर चलना भी दूभर हो गया है।बारिश में जलभराव की समस्या हरिद्वार के लिए नासूर बन गई है। सालों पुरानी इस समस्या का समाधान न कोई सरकार निकाल पाई और न ही नगर निगम। एक दिन की हुई बारिश में यह बात एक बार फिर साबित हुई।

पहली बारिश में जिस तरह नाले और नालियां चोक हुई हैं, उससे सड़कों पर जलभराव हुआ है, वह चिंतनीय है। अधिकारियों को जल्द व्यवस्था सुधारने को कहा जाए इस बारिश से सबक लेने की जरूरत है

रानीपुर मोड़ का हाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here