हरिद्वार मे एचयूएल कंपनी में कोेरोना मरीजों कि सँख्या मे लगातार मरीजो के आकड़े बढ़ते कंपनी जा रहे है आज भी कंपनी मे 160 करोनो के मरीज मिले है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मच गया है शाम रिपोट आने के बाद 50 लोगो कि रिपोट आई है जिसके बाद हरिद्वार मे सँख्या हुई 220 अधिकतर मरीज हरिद्वार के रहने वाले हैं जबकि कुछ जनपद से बाहर ऋषिकेश और अन्य स्थानों के हैं। सभी के टेस्ट प्राइवेट लैब में कराए गए हैंं। वहीं प्लांट को भी बंद करने का आदेश जिला प्रशासन ने दिया था।
मिलि जानकारी जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने बताया कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रेसिंग बडे स्तर पर की जा रही है।इसके लिए कई टीमों को लगाया गया है। फिलहाल अगले 15 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसमें हम संक्रमण को रोकने में पूरा प्रयास कर रहे है कोरोना के मरीजों की बढती संख्या से घबराने की जरूरत नहीं है। सभी को दो गज की दूरी और मास्क के नियम का पालन जरूर करना है। जरूरत पडने पर ही बाहर निकलें, व्यापारी नेता और जाने—माने सामाजिक कार्यकर्ता डा.विशाल गर्ग ने बताया कि हम सभी को इस कठिन समय में संयम से काम लेना है। इसलिए सभी को कोरोना संबंधित गाइडलाइन का पालन अवश्य करना चाहिए।