हरिद्वार, एमसीडी चुनाव मे जीत के बाद आप पार्टी ने ढोल बजा कर और मिठाई खिलाकर मनाई खुशी

0
20

हरिद्वार, दिल्ली के एमसीडी चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करने के बाद हरिद्वार उत्तराखंड के अंदर आम आदमी पार्टी ने ढोल नगाड़े आतिशबाजी और आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई वहीं इस बार आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि नगर निगम चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेंगे

मिली जानकारी अनुसार आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी नरेश शर्मा का कहना है कि यह जीत हमारी नहीं है यह दिल्ली की जनता की जीत है जिन्होंने भाजपा और कांग्रेस को हराकर आम आदमी पार्टी को जिताने का काम किया

मिली जानकारी अनुसार आज आम आदमी पार्टी कार्यालय पर एकत्रित होकर दिल्ली की जीत पर एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए मिठाई खिलाई दिल्ली में जो 15 साल का कुशासन चल रहा था अब दिल्ली की जनता को उससे निजात मिलेगी। क्योंकि भाजपा ने केवल दिल्ली की जनता को कूड़े के पहाड़, गंदे नाले और भ्रष्टाचार ही दिया है।

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा दिल्ली की जीत बड़ी सफलता है उत्तराखंड में भी आने वाले समय में आम आदमी पार्टी सत्ता में आने वाली है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की है बहुत बड़ी जीत है जिन्होंने पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर 15 साल से निकाय चुनाव में सत्ता मे बैठी भाजपा को दिल्ली की जनता नकार दिया है वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी पूरे देश में अपना पूर्ण बहुमत से परचम लहराए गी

इस दौरान इस दौरान अनिल सती हेमा भंडारी दीप्ति चौहान संजय सिंह मयंक गुप्ता ममता सिंह जुल्फीकार आदि उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here