हरिद्वार, एवीबीपी गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्रों ने मूल्यांकन शुल्क कम करने और अन्य समस्याओं को लेकर कुल सचिव को दिया ज्ञापन

0
89

हरिद्वार, आज एवीबीपी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रभात पॉवर और नगर सह मंत्री आशु मलिक ने सभी छात्रों के साथ मिलकर गुरू कुल विश्वविद्यालय के गेट पर नारे बाजी की छात्रों ने अपनी कई सामस्यो को लेकर कुल सचिव से मुलाकात कर अपनी सभी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और ज्ञापन दिया गया

एबीवीपी पूर्व अध्यक्ष प्रभात पॉवर ने बताया की सन 2023 में पुणे मूल्यांकन शुल्क 50 परसेंट कम कराया था वही इस वर्ष भी मूल्यांकन शुल्क 1000 प्रति प्रश्न पत्र कर दिया गया है विश्वविद्यालय की कैंटीन पिछले 5 महीने से बंद पड़ी है जिसके कारण छात्रों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय पिछले 5 वर्षों से कोई यूथ फेस्टिवल नहीं हुआ है तथा छात्रों के प्लेसमेंट के लिए अच्छी कंपनियों नहीं आ रही है जिसको लेकर छात्रों ने आज विश्वविद्यालय के कुछ सचिव को ज्ञापन दिया

एबीवीपी नगर सह मंत्री आशु मलिक ने बताया कि मूल्यांकन फीस ₹500 प्रति प्रश्न पत्र की जाए कैंटीन को अच्छे तरीके से दोबारा चलाया जाए वह यूथ फेस्टिवल कराया जाए वहीं छात्रों के लिए प्लेसमेंट के लिए अच्छी कंपनियां बुलाई जाए और ज्यादा ज्यादा प्लेसमेंट हो गुरुकुल में साफ सफाई में पानी की व्यवस्था हॉस्पिटल में साथ-साथ हो अगर महोदय हमारी है सब मांगे पूरी नहीं की जाती तो आने वाले 2 दिन में हम बाद उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं विश्वविद्यालय की होगी वही इस आंदोलन यह छात्र शामिल रहे एवीबीपी के पूर्व अध्यक्ष प्रभात पॉवर नगर सहमंत्रीआशु मलिक भानु प्रताप सिंह उज्जवल चौधरी अनंत त्यागी अजय कुमार रितिक तोमर विजय अमरनाथ हिमांशु रावत बंटी राणा रोहित आदि उपस्थित रहें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here