हरिद्वार, एसएसपी अजय सिंह की गाड़ी क्षतिग्रस्त

0
52

हरिद्वार,हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह की गाड़ी का सड़क हादसा हो गया स्कूटी सवार ने SSP की गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी । हादसे में स्कूटी सवार युवक को हल्की चोटें भी आई है। हादसे में गाड़ी का पीछे का बम्पर क्षतिग्रस्त हो गया। दरअसल हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह और डीएम विनय शंकर पांडे सोमवती स्नान की ब्रीफिंग के लिए जा रहे थे।

मिली जानकारी अनुसार डीएम और एसएसपी एक ही गाड़ी में बैठे थे। जबकि एसएसपी की गाड़ी में केवल दो पुलिसकर्मी सवार थे। जैसे ही दोनों गाड़ियां विशाल मेगा मार्ट के पास पहुंची तभी डिवाइडर क्रॉस कर रहे एक युवक की स्कूटी एसएसपी की कार से टकरा गई।
टक्कर लगते ही युवक नीचे गिर पड़ा और उसके पैर में हल्की चोटें भी आ गई। हादसे के तुरंत बाद ही एसएसपी की गाड़ी चला रहे पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोकी और युवक को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस कर्मियों द्वारा युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया और पुलिस आगे की कार्रवाई जारी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here