एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने कई दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। सप्त ऋषि चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह रावत को एसएसआई कनखल की जिम्मेदारी दी गई जबकि पुलिस कार्यालय में तैनात अरविंद रतूड़ी अब चौकी गैस प्लांट चौकी प्रभारी होंगे। गैस प्लांट चौकी पर तैनात रविंद्र सिंह को कोतवाली ज्वालापुर, झबरेड़ा में तैनात प्रकाश चंद को सप्त ऋषि चौकी प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। रुड़की कोतवाली के एसएसआई दीप कुमार को चौकी प्रभारी तहसील कोतवाली गंगनहर एवं दिलबर सिंह कंडारी को चौकी प्रभारी तहसील कोतवाली गंगनहर से एसएसआई कोतवाली रुड़की के पद पर भेजा गया है। एसआई प्रवीण बिष्ट को ज्वालापुर कोतवाली से बहादराबाद एवं एसआई विशेष श्रेणी सिद्धार्थ को पुलिस लाइन से झबरेड़ा भेजा गया है। पुलिस कप्तान के पीआरओ विपिन चंद्र पाठक ने बताया कि 21 सिपाहियों के थाना क्षेत्रों में भी फेरबदल किया गया है।