करोनो महामारी से बचने के लिए सरकार ने मुँह और नाक को ढकने के लिए कहाँ है जिसे की इस बिमारी से बचा जा सके मास्क बनाने वालो ने अब हद कर दी अपने ही देश के तिरंगे का अपमान करने मे लगे हुए है कल तक जिस तिरंगे की खातिर कई बीर सपूतों ने अपने प्राण का बलिदान कर दिया पर तिरंगे पर आंच नही आने दी लेकिन अब इस बिमारी से बचने के लिए लोगो ने कई प्रकार के मास्क बना डाले वही मास्क से मुँह को ढकने के लिए तिरंगे से प्रिंट किया मास्क का इस्तेमाल कर रहे है वही तिरंगे का प्रिंट किया मास्क बाजार मे दुकानदार बेचते नजर आये जिसको देखने के बाद कुछ संघठन के लोगो ने मिलकर डीएम सी रवि शंकर से इसकी शिकायत की उन्होने कहाँ की ये इस प्रकार के मास्क से तिरंगे का अपमान हो राहा है और ये सही नही है वही डीएम साहब ने एसएसपी से इस विशेष मे बात की वही ऐसे लोगो पर कार्रवाही के निर्देश दिए
वही मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज ने सभी थानो मे निर्देश जारी किया है अगर कोई व्यक्ति या दुकानदार तिरंगे का प्रिंट वाला मास्क बेचते या पहने नजर आया तो उसके ऊपर तिरंगे का अपमान का मुकदमा दर्ज किया जायेगा