हरिद्वार -:एसएसपी ने दिया निर्देश तिरंगे प्रिंट का मास्क बेचने और पहनने वालो पर होगा मुकदमा दर्ज

0
199

करोनो महामारी से बचने के लिए सरकार ने मुँह और नाक को ढकने के लिए कहाँ है जिसे की इस बिमारी से बचा जा सके मास्क बनाने वालो ने अब हद कर दी अपने ही देश के तिरंगे का अपमान करने मे लगे हुए है कल तक जिस तिरंगे की खातिर कई बीर सपूतों ने अपने प्राण का बलिदान कर दिया पर तिरंगे पर आंच नही आने दी लेकिन अब इस बिमारी से बचने के लिए लोगो ने कई प्रकार के मास्क बना डाले वही मास्क से मुँह को ढकने के लिए तिरंगे से प्रिंट किया मास्क का इस्तेमाल कर रहे है वही तिरंगे का प्रिंट किया मास्क बाजार मे दुकानदार बेचते नजर आये जिसको देखने के बाद कुछ संघठन के लोगो ने मिलकर डीएम सी रवि शंकर से इसकी शिकायत की उन्होने कहाँ की ये इस प्रकार के मास्क से तिरंगे का अपमान हो राहा है और ये सही नही है वही डीएम साहब ने एसएसपी से इस विशेष मे बात की वही ऐसे लोगो पर कार्रवाही के निर्देश दिए

वही मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज ने सभी थानो मे निर्देश जारी किया है अगर कोई व्यक्ति या दुकानदार तिरंगे का प्रिंट वाला मास्क बेचते या पहने नजर आया तो उसके ऊपर तिरंगे का अपमान का मुकदमा दर्ज किया जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here