हरिद्वार, एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत शुरू से ही अफसरों पर एक्शन लेते पर आ रहे हो वही आज भी सात उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र मे किया बदलाव विक्रम धामी को कनखल थाने से सिडकुल थाना वरिष्ठ उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक सोहन सिंह को थाना सिडकुल से थाना कनखल, उपनिरीक्षक दिलबर सिंह कंडारी को थाना कनखल से चौकी प्रभारी रेल ज्वालापुर, उपनिरीक्षक हेमकांत सेमवाल को पुलिस लाइन से थाना कनखल, उपनिरीक्षक संतोष कुमार सेमवाल को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मायापुर हरिद्वार, उपनिरीक्षक संजीत कंडारी को चौकी प्रभारी मायापुर से पुलिस कार्यालय व उपनिरीक्षक दिनेश रावत को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जेल थाना सिडकुल की जिम्मेदारी सौंपी है।