हरिद्वार, थाना पथरी क्षेत्र के गांव शिवगढ़ उर्फ तेलीवाला फूल गढ़ में कच्ची शराब पीने से चार लोगों की मौत होने की खबर है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
मिली जानकारी अनुसार कच्ची शराब के मामले में 2019 में कई लोगों ने अपनी जान गवाई है उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को हिला देने वाले जहरीली शराब कांड में तत्कालीन डीएम दीपक रावत ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए थे।
इस दौरान ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में 17 कार्मिकों को निलंबित कर दिया था। इनमें एक थानेदार, एक चौकी प्रभारी, दो बीट सिपाही, दो क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक, एक उप निरीक्षक और 10 आबकारी सिपाही शामिल थे। वही एक बार फिर पथरी थाना क्षेत्र में आज कच्ची शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं
हरिद्वार पंचायत चुनाव चल रहे हैं जिस बीच शराब वितरित करने की आशंका जताई जा रही है हो सकता है किसी प्रत्याशी ने अपनी जीत के लिए गांव में शराब बाटी हो वहीं पुलिस प्रशासन जांच में जुटा हुआ है
मरने वालो के नाम
राजू पुत्र शेवाराम उम्र 45 वर्ष
अमरपाल पुत्र गोपाल उम्र 36 वर्ष
मनोज पुत्र धर्मवीर उम्र 32 वर्ष
तेजू पुत्र राम सिंह उम्र 60 वर्ष