हरिद्वार -:जगजीतपुर के एक युवक ने संदिग्ध परिस्थति मे पेड पर अपने गमछे से फांसी लगा ली बताया जा राहा है युवक कुछ दिन से परेशान था पप्पू नाम का ये यक्ति गैस गोदाम पर काम करता था गोदाम के पास आम के पेड पर उसका शव लटका मिला आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक मूल रूप से हजरतपुर बदायूं निवासी पप्पू कई साल से कनखल में जगजीतपुर क्षेत्र की एक गैस एजेंसी पर काम करता आ रहा था। उसका परिवार जमालपुर कलां में रहता है। पप्पू कुछ समय से काम पर नहीं जा रहा था। शनिवार को उसका शव पेड़ पर गमछे से लटका मिला। सूचना पर जगजीतपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत ने बताया कि पप्पू के दो बच्चे हैं। मृतक की जेब या घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
            













