हरिद्वार -:कलियर शरीफ पर ज्वायंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने दरगाह का लिया जायजा

0
290

हरिद्वार -:आज ज्वायंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने पिरान कलियर का जायजा लिया इस दौरान उन्होने कोबिड को लेकर एडवायजरी का पालन करने को कहाँ वही मजिस्ट्रेट के आने पर सभी लोगो मे हड़कंप मच गया और चर्चा का विषय बना राहा वही ज्वायंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने कहाँ की अब दरगाह मे दस सूफी संतो की गद्दी लगेगी वही अब एक बार मे केवल पाँच संत गद्दी पर विराजमान होगे बिना मास्क के कोई नहीं होगा। गेट पर ही सैनिटाइजिग की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा दरगाह में अनिवार्य रूप से शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। इसके लिए उन्होंने मेला कोतवाल को सख्त निर्देश दिए। मेला क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए दरगाह प्रबंधक को विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन इधर-उधर पार्क नहीं किया जाएगा। निर्धारित स्थान पर ही वाहन खड़े होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here