हरिद्वार -: पहली बार विश्व कि प्रसिद्ध हर कि पौड़ी पर कल देर रात आकाशीय बिजली गिरने के कारण हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड के पास की दीवार पर रखे गए बिजली के ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर समेत दीवार ध्वस्त हो गई। घटना के वक्त आसपास किसी के ना होने के कारण जान के नुकसान की फिलवक्त का कोई सूचना नहीं है आकाशीय बिजली गिरने से बिजली भी नही है पुलिस ने बेरिकेडिग लगा कर आने जाने वाले लोगो को रोक दिया है वही मलबा हटाने का काम जारी है