हरिद्वार, हरिद्वार ग्रामीण सीट पर पिता हरीश रावत की हार का बदला लेने के लिए बेटी अनुपमा रावत भाजपा के स्वामी यतीश्वरानंद को कड़ी चुनौती दे रही हैं। मुकाबला सीधे-सीधे भाजपा और कांग्रेस के बीच है। हालांकि, आप और असपा के पंकज सैनी भाजपा के वोट बैंक को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं, बसपा और सपा भी कांग्रेस के लिए खतरा बनी है। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने ग्रामीण विधायक यतीश्वरानंद पर गंभीर आरोपों की बौछार कर डाली अनुपमा रावत ने कहा की मां गंगा को भी छलने का काम किया है और अपने चहेते ठेकेदार को करोड़ों के काम दे दिए।
अनूपमा रावत ने बताया कि यहां की जगजीतपुर में स्थित 68 एमएलडी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाला सीवेज गंगा में गंगा में ना जा सके इसके लिए 10 किलोमीटर लंबी जगजीतपुर से मिश्रपुर तक की नहर बनाई… इसका उद्देश्य एसटीपी से निकलने वाले सीवेज को सिंचाई के काम में लाना था जिससे कि यह सीधा सीधा सीधा गंगा में ना जाए।वही अनुपमा रावत ने आरोप लगाया कि स्वामी यतीश्वरानंद ने अपने चहेते ठेकेदार को 24 करोड रुपए नहर योजना का काम दिला दिया इस योजनाओं में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार भी किया जिससे ना केवल यतीश्वरानंद ने स्थानीय जनता को धोखा दिया बल्कि मां गंगा को भी छला.. जिसके लिए आगामी चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी
इस बार भी भाजपा प्रत्याशी यतिश्वरानंद क्या चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर पाएंगे
स्थानीय मुद्दे: सबसे बड़ा मुद्दा जंगली जानवरों से फसलों को बचाना है। वहीं, क्षेत्र में अवैध खनन का मुद्दा भी बना हुआ है। अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र के आमजन को परेशानी के साथ ही किसानों की सिंचाई की समस्या का सामना करना पड़ता है।
इनके बीच मुकाबला
मैंने पिछले दस साल में क्षेत्र में काफी विकास कार्य कराए हैं। अगर जनता ने तीसरी बार मौका दिया तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करूंगा।
- स्वामी यतीश्वरानंद, भाजपा प्रत्याशी
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लोगों के सामने बेरोजगारी, शिक्षा-स्वास्थ्य सबसे बड़ी समस्या है। अगर मुझे जनता ने चुना तो क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार देने का काम करूंगी( अनुपमा रावत )
- अनुपमा रावत, कांग्रेस प्रत्याशी
अगर चुनाव में जीत हासिल हुई तो सबसे पहले क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, पुल का निर्माण करूंगी व जंगली जानवरों से फसलों की रोकथाम के लिए कदम उठाऊगी