हरिद्वार, कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को लेकर उमड़ी भीड़ चारों तरफ जाम ही जाम

0
10

हरिद्वार,कार्तिक पूर्णिमा स्नान के चलते हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। हरिद्वार देहरादून हाईवे पर लगा जाम। पुलिस जाम खुलवाने में जुटी रही

कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर हरिद्वार में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. वहीं. तमाम गंगा घाटों पर श्रद्धालु स्नान के बाद पूजा-अर्चना कर रहे हैं. वहीं श्रद्धालु भगवान से परिवार में सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं. कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान और पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के सारे मनोरथ पूरे होते हैं. कार्तिक पूर्णिमा में देव दीपावली के दिन देवता भी मानव के रूप में आकर गंगा स्नान करते हैं. कार्तिक पूर्णिमा के दिन जो व्यक्ति गंगा स्नान और दीपदान करता है, वह देवताओं के समान हो जाता है. साथ ही व्यक्ति के यश व समृद्धि बढ़ती है. आज के दिन भगवान विष्णु का जन्मदिन माना जाता है. यह माना जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने और तुलसी पत्र,चांदी पात्र दान करने मात्र से ही असीम पुण्य का लाभ मिल जाता है. आज के ही दिन भगवान कार्तिकेय ने राक्षसों को हराने के बाद अपनी विजय पताका फहराया था.

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आज शुक्रवार को हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मां गंगा को नमन कर श्रद्धालुओं आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के लिए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। बाहर से आने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू करते हुए पार्किंग स्थल तय कर दिए गए।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 9 जोन और 33 सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा और यातायात के व्यापक प्रबंध किए हैं। पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरों से भी मेला क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी।

4 एएसपी, 9 सीओ, 22 इंस्पेकटर व थानाध्यक्ष, 64 एसआई व एसएसआई, 14 महिला एसआई व एएसआई, 311 हेडकांस्टेबल व कांस्टेबल, 61 महिला कांस्टेबल, यातायात पुलिस के 2 एसआई, 9 एएसआई व हेडकांस्टेबल, 16 कांस्टेबल, अभिसूचना इकाई के 28 अधिकारी कर्मचारी, बम डिस्पोजल यूनिट व डाॅग स्कवायड की 2 टीम, 3 फायर यूनिट, जल पुलिस के 15 जवान, 2 टीम फ्लड प्लाटून, 4 कंपनी पीएसी, आईआरबी व 2 प्लाटून डेढ़ सेक्शन, 1 आंसू गैस स्कवायड, 4 प्रिजन वैन, खोया पाया सेल की 6 महिला कर्मी, 1 टीम एंटी जेबकतरा स्कवायड घाटों व मेला क्षेत्र में तैनात रहेगी। यातायात संचालन में बाधा बनने वाले वाहनों को हटाने के लिए 5 स्थानों पर रिकवरी वैन भी तैनात रहेगी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज आॅडिटोरियम में मेले में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जारी किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here