हरिद्वार, कावड़ यात्रा से पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य नहीं हो पाएगा उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश पुलिस ने जारी किया आदेश

0
120

हरिद्वार, सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को बहुत ही अति प्रिय होता है इस महीने में शिव के भक्त गंगाजल के लिए बहुत दूर-दूर से हरिद्वार आते हैं और अपने कंधे पर जल लेकर अपने घर की ओर निकल जाते हैं और अपने निवास स्थान पर पहुंचकर जलभिषेक करते है इस दौरान अपनी मन्नत को पूरा करते हैं

पिछले 2 साल से करोनो को लेकर कावड़ यात्रा बंद रही वहीं इस बार 4.5करोड़ शिवभक्त हरिद्वार में आने की संभावना है जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है

इसी क्रम में उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि, “इस बार कांवड़ मेले के लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किये हैं। कांवड़ मेला-2022 में राज्य में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा पंजीकरण के लिए पोर्टल खोला गया है।” उन्होंने कहा कि सभी भक्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर ही यहां आएं, इससे वे कई तरह की परेशानियों से बच सकते हैं और सुअग्म और सुरक्षित यात्रा के बाद अपने घर को वापसी कर सकेंगे।

कांवड़ यात्रा के लिए उत्तराखंड पुलिस प्रशासन ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया रखी है। इसके लिए आपको https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। वेबसाइट पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपको मैसेज के माध्यम से OTP मिलेगा और आपको वह वहां दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको अपनी पूरी जानकारी देनी होगी। और रजिस्टर के बटन पर क्लिक करके आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकेंगे।

जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय ने कांवड़ की तैयारियों को लेकर प्रस्तुतीकरण देते हुए कहा कि कांवड़ मेले के लिए 60 हजार वाहनों की क्षमता के लिए 13 पार्किंग स्थल बनाये गये हैं। इसके अलावा विशेष परिस्थितियों के लिए 03 अतिरिक्त पार्किंग स्थल आरक्षित हैं। कांवड़ यात्रा के सुचारू संचालन हेतु मेला क्षेत्र में 12 सुपर जोन, 32 जोन एवं 134 सेक्टर बनाये गये हैं। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में 17 अस्थाई स्वास्थ्य शिविरों की स्थापना की गई है। चिकित्सा केन्द्रों में एम्बुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here