रुड़की मे कुटू के आटे के नाम दहशत का माहौल बना हुआ है दो तीन दिन से लगातार कुटू के आटे की रोटी खाने से 40लोगो की हालत बिगड़ गयी थी जिसके बाद खाद विभाग इस की गंभीरता से जांच कर राहा है वही आज फिर कुटू के आटे से बनी पूरी खाने से एक महिला की हालत खराब हो गयी जिसके बाद महिला को अस्पताल मे भर्ती किया गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सिंचाई विभाग कॉलोनी निवासी बबीता शर्मा ने नवरात्र के व्रत रखे हुए थे। गुरुवार को शाम के समय व्रत खोलने पर महिला ने कुटू के आटे की पूड़ी खाई, उसके कुछ समय बाद महिला की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन महिला को उपचार के लिए सिविल अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया, जहा उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला के बेटे सचिन एवं मोनू ने बताया कि उनकी मम्मी ने कुटू की पूड़ी खाई थी। इसके बाद उनके अचानक हालत बिगड़ गई। वह उन्हें अस्पताल लाए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने बताया कि महिला में फूड प्वाइजनिंग जैसे लक्षण नहीं थे। महिला की मौत कैसे हुई है इसका पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिवार के एक और सदस्य ने भी कुटू के आटे की पूड़ी खाई थी, लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ है। बता दें कि तीन दिन पहले कुटू की पूड़ी खाने से शहर से देहात तक करीब 125 लोग बीमार हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल एवं निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कई दुकानों से कुटू के सैंपल लिए गए थे, जिन्हें जाच के लिए लैब को भेजा जा चुका है। साथ ही काफी मात्रा में कुटू का आटा नष्ट कराया था। पुलिस प्रशासन की ओर से कुटू के आटे को बेचने पर रोक लगाई गई है। इसके बाद भी दुकानों पर खुलेआम कुटू का आटा बिक रहा है।