हरिद्वार के एसएसपी करोनो पॉजिटिव पाए गए

0
63

हरिद्वार और देहरादून मे करोनो के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे है नही रुका करोनो मरीज का आँकड़ा वही मरने वालो कि सँख्या भी बढ़ती जा रही इस वक़्त उत्तराखण्ड मे करोनो मरीजो का आंकड़ा 38हजार के पार है वही आज हरिद्वार के एसएसपी एसएसपी सेंथिल अबुदई भी करोनो पॉजिटिव पाए बीते दिन इनको बुखार आया था जिसके बाद उनका कोविड कि जांच कि गयी जिसके बाद उनकी रिपोट पॉजिटिव पायी गयी

वही गढ़वाल रेज के आईजी अभिनव कुमार ने बताया कि उनके संपर्क मे जो भी आया है उसका कंट्रेक्ट ट्रेसिंग कि जाएगी फील हाल वे स्वस्थ है और आइसोलेट हुए है वही करोनो के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार कि चिंता बढ़ रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here