हरिद्वार के ये थाने बने कोतवाली आदेश जारी

0
31

राज्य के उप निरीक्षक स्तर के 58 थाने अब कोतवाली बन गए हैं। कैबिनेट द्वारा इस संबंध में स्वीकृत प्रस्ताव पर गृह विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है। इस आदेश के बाद अब राज्य में इंस्पेक्टर स्तर के थानों की संख्या 112 हो जाएगी।

इन जिलों में थाने बने कोतवाली देहरादून- नेहरू कालोनी, रायपुर, राजपुर, रायवाला, सहसपुर, कालसी, प्रेमनगर, चकराता।हरिद्वार – श्यामपुर, कनखल, पथरी, बहादराबाद, भगवानपुर, झबरेड़ा, खानपुर, कलियर, सिडकुल।उत्तरकाशी – उत्तरकाशी कोतवाली, धरासू, बड़कोट, हर्षिल।टिहरी -चंबा, नरेंद्रनगर, देवप्रयाग, घनसाली, कैंपटी।चमोली- गोपेश्वर , गोबिंदघाट, गैरसैंण।रुद्रप्रयाग- ऊखीमठ, गुप्तकाशी, अगस्त्यमुनि।पौड़ी – श्रीनगर, लक्ष्मणझूला।नैनीताल – काठगोदाम, कालाढूंगी, तल्लीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर, मुखानी, बनभूलपुरा।ऊधम सिंह नगर – कुंदा, गदरपुर, पंतनगर, नानकमत्ता, ट्रांजिट कैंप, आइटीआइ।अल्मोड़ा – द्वाराहाट, सोमेश्वर, चौखुटिया ,महिला थाना।बागेश्वर – बैजनाथ, कौसानी।पिथौरागढ़ – बेरीनाग, झूलाघाट, मुनस्यारी, गंगोलीहाट।चंपावत – टनकपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here