हरिद्वार, कोविड़ घोटाले टेस्ट की जांच करेगी एसआईटी

0
38

हरिद्वार, कारोनो काल के चलते कुम्भ मेले मे कोविड टेस्ट के फर्जीवाड़े पर मुकदमा दर्ज होने के बाद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने जांच के लिए जिला स्तर पर स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित कर दी है। एसआईटी टीम का प्रभारी नगर कोतवाल राजेश शाह को बनाया गया है

मिली जानकारी के अनुसार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की कोविड जांच करने के लिए मेला स्वास्थ्य विभाग ने 11 लैब को अनुबंधित किया था। इनमें जांच नमूने एकत्र करने के लिए मैक्स कॉरपोरेट सर्विस को नामित किया गया। सैंपल की जांच हिसार की नलवा लैब और दिल्ली की डॉक्टर लाल चंदानी लैब ने की। इन संस्थाओं ने फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट तैयार कर कुम्भ मे इंट्री कर दी। वही इसके बाद आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने भी जिला स्तर पर एसआईटी गठित कर दी है। एसआईटी फर्जीवाड़े की जांच करेगी। जांच एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय की देखरेख में होगी, जबकि सीओ बुग्गावाला राकेश रावत एसआईटी टीम का नेतृत्व करेंगे। एसआईटी टीम का प्रभारी नगर कोतवाल राजेश शाह को बनाया गया है। वही जांच टीम में एएचटीयू के निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत, सीआईयू प्रभारी रणजीत सिंह तोमर, कनखल थान के एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत, नगर कोतवाली में तैनात एसआई लक्ष्मी मनोला, आरक्षी शशिकांत व दीप गौड़ को शामिल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here