हरिद्वार, युवाओं में आजकल बुलेट को लेकर बढ़ा क्रेज दिखाई दे रहा है बुलेट की सवारी एक शानदार सवारी लेकिन कुछ लोग बुलेट का नाजायज फायदा उठा रहे हैं युवाओं ने अपनी मोटरसाइकिल का साइलेंसर मॉडिफाई करा लिया है और पटाखे फोड़ने की आवाज निकालने का क्रेज बना लिया है बुलेट वाहन में आवाज करने वाले साइलेन्सर लगाकर फर्राटा दौड़ाते हुए वाहन से पटाखों की आवाज निकालने वाले युवाओं को शहर के मुख्य रास्तों से अचानक तेज गति दौड़ते देखा जा रहा है जिसके बाद पुलिस भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई करती नजर आ रही है
मिलि जानकारी अनुसार खड़ी-खड़ी चौकी प्रभारी गंगवार ने खेमेंद्र गंगवार ने आज एक बुलेट पर जा रहे युवक को रोक लिया जिसके बाद उसकी बुलेट को तेज रेस के साथ चेक किया गया इस दौरान उसमें से पटाखे की आवाज आनी शुरू हो गई बुलेट को सीज करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस के मुताबिक युवक पुराना रानीपुर निवासी है जो कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से घर आया है