हरिद्वार, गन्ने से भरे ट्रक में स्कूटी सवार युवती को कुचला मौके पर मौत ग्रामीणों ने लगाया सड़क पर जाम

0
63

हरिद्वार, हरिद्वार में अक्सर देखा गया है कि गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक लगातार सड़क पर चल रहे हैं जिसकी शिकायत कई बार करने के बाद भी प्रशासन मोन धारण किया हुआ है एक ट्राली के अंदर या ट्रक के अंदर दो-दो ट्रॉली का माल होता है इस कारण अक्सर एक्सिडेंट होते रहते हैं वही ताजा मामला हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र से आ रहा है जहां एक महिला को गन्ने से भरे ट्रक ने कुचल दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं इसकी सूचना ग्रामीणों को लगता ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सड़क पर लंबा जाम लगा दिया काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया

मिली जानकारी अनुसार अंबुवाला डाकघर में क्लर्क के पद पर तैनात फेरूपुर निवासी सुषमा स्कूटी से घर लौट रही थी। पटरी पर मार्ग पर पहुंचते ही पीछे से गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

अंबुवाला डाकघर में क्लर्क के पद पर तैनात फेरूपुर निवासी सुषमा (24 वर्ष) पुत्री लाल सिंह अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी। पटरी पर मार्ग पर पहुंचते ही पीछे से गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह नीचे गिर गई और ट्रक का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कुछ ही देर में आस-पास के ग्रामीण और काफी संख्या में महिलाएं मौके पर एकत्र हो गई। बुग्गी रास्ते में लगाकर रोड को जाम कर दिया और जमकर हंगामा काटा। इसकी सूचना मिलते ही थाना पथरी प्रभारी अल टीम के साथ मौके पर पहुंचे वहीं ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम खुलवाया और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने की बात कही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here