हरिद्वार-:कलियर के पास बुग्गावाला मे एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों समेत खाया जहर वही उपचार के दौरान महिला की मौत हो गयी और युवक और बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है
मिली जानकारी के अनुसार बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गांजा मजरा गांव निवासी सुनील ने पहले तो अपनी पत्नी बबली और दो बच्चों को जहर खिलाया और फिर खुद भी खा लिया। उनकी हालत को बिगड़ता देख परिजनों ने सभी को छुटमलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां महिला की मौत हो गई, जबकि पति और बच्चों को हालत नाजुक बताई जा रही
वही बुग्गावाला थानाध्यक्ष दीप कुमार ने महिला की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।