हरिद्वार,हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने जीत दर्ज कर ली है। वही स्वामी यतिश्वरानंद अभी तक 6हजार वोटो से पीछे है
भाजपा ने एक बार फिर यतीश्वरनंद पर विश्वास जताया है. कांग्रेस के अनुपमा रावत और आम आदमी पार्टी के नरेश शर्मा भी मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए इस बार 81.64 फीसदी लोग वोटिंग शामिल हुए. जबकि साल 2017 में यह आंकड़ा करीब 81.76% रहा था. तब बीजेपी के यतीश्वरनंद ने इस सीट पर बाजी मारी थी.
2017 में हुए चुनाव में मुख्यमंत्री रहते हुए हरीश रावत ने हरिद्वार ग्रामीण से चुनाव लड़ा था। वह भाजपा के स्वामी यतीश्वरानंद के सामने असफल साबित हो गए थे। अब टिकट आवंटन से पहले तक हरीश रावत के हरिद्वार ग्रामीण से फिर से मैदान में उतरने की चर्चाओं का बाजार गर्म था। लेकिन ऐन वक्त पर उनकी बेटी अनुपमा रावत को टिकट दे दिया गया। अब अनपुमा रावत दखखम के साथ स्वामी यतीश्वरानंद के सामने चुनाव लड़ रही है।