हरिद्वार, चंडी देवी मनसा देवी उड़न खटोला यात्रियों के लिए रहेंगे बंद जाने कितने दिन

0
188

हरिद्वार, माता रानी चंडी देवी और मनसा देवी पर हर रोज बाहर से आने वाले यात्री उड़न खटोले से माता रानी के दरबार में हाजी लगाते हैं और अपनी मन्नतें मांगते हैं लेकिन फिलहाल 3 दिन के लिए उड़न खटोले की यात्रा बंद रहेगी

मिली जानकारी अनुसार उड़न खटोला (रोपवे) की व्यवस्था करने वाली कंपनी ऊषा ब्रेको लिमिटेड के स्थानीय महाप्रबंधक मनोज डोभाल ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से अर्धवार्षिक रखरखाव (मेंटेनेंस) के लिए मनसा देवी उड़न खटोला 4 से लेकर 6 जुलाई तथा चंडी देवी उड़न खटोला 7 से लेकर 9 जुलाई तक यात्रियों के लिए बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि वार्षिक मेंटेनेंस जनवरी में और अर्धवार्षिक मेंटेनेंस जुलाई के महीने में नियमित रूप से किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here