हरिद्वार, चरस तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर कुत्तों ने किया हमला पुलिसकर्मी घायल आरोपी फरार

0
28

हरिद्वार, अपराध को रोकने के लिए लगातार कानून सख्त होता जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं वही चरस तस्कर को पकड़ने गए पुलिस पर खूंखार कुत्ते छोड़ दिए गए वही दोनों पुलिसकर्मी ने भागकर अपनी जान बचाई जिसमें एक पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गया आरोपी फरार हो गए

मिली जानकारी अनुसार सिडकुल चौकी में तैनात सिपाही कपिल कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 13 जनवरी को हमराही सिपाही के साथ बीट क्षेत्र बरुआबाग में नशा तस्करों की सुरागकशी के लिए गए थे। वहीं पुलिस को दो व्यक्ति बाग में खड़े नजर आए जैसे ही पुलिस उन आरोपियों के पास पहुंची तो उन्होंने अपने पास से कोई चीज बाग में फेंक दी वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की इस दौरान बाग मे फेकी गई चरस भी बरामद कर ली गई वहीं आरोपी ने अपने घर वालो को बुला लिया 10से 15 आदमी लाठी डंडे लेकर बहा पहुंच गए और पुलीस के साथ मारपीट की जब आरोपियों का इससे भी मन नहीं भरा तो आरोपियों ने अपने घर के कुत्तों को उकसा कर दोनों पुलिसकर्मियों पर छोड़ दिया जिसमें पुलिसकर्मी ने भागकरअपनी जान बचाई और इसकी सूचना पुलिस को दी

पुलिस फोर्स के पहुंचने से पूर्व ही हमलावर बाइक सवार इंद्रराम उर्फ राजा, रवि उर्फ बिन्दरी को चरस के साथ छुड़ा ले गए। सिपाही कपिल कुमार की तहरीर पर पुलिस ने बरुआबाग निवासी इंद्रराम पुत्र हरीश, रवि उर्फ बिन्दर पुत्र सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, राजदीप सिंह, राहुल लाल, सतपाल सिंह, सिन्टु, कालोकौर, सिमरजीत कौर, रीना, अनीता निवासीगण बरुआबाग के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, बलवा, गंभीर मारपीट, धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here