हरिद्वार, चौकी प्रभारी जगजीतपुर ने किरायदारों का सत्यापन ने कराने पर मकान मालिकों का किया चालान

0
10

हरिद्वार,क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने किराए पर रह रहे लोगों का सत्यापन कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस टीम ने जगजीतपुर क्षेत्र के बाई पी एस कालोनी मे सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान कई मकानों में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर पुलिस ने मकान मालिकों का चालान काट दिया। पुलिस कार्यवाही से मकान मालिकों में खलबली मची रही।

मिली जानकारी अनुसार रविवार को चौकी प्रभारी चरण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाई पी एस कालोनी, मे किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस को कई घरों पर बगैर सत्यापन के रह रहे किराएदार मिले। जिनका मकान मालिकों ने सत्यापन नहीं कराया था। उत्तराखंड पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 52 (3) 83 पुलिस अधिनियम के तहत सभी मकान मालिकों का चालान कर मकान में रह रहे कार्य किराय दरों को सत्यापन करने के लिए कहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here