हरिद्वार, आज कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर मे स्थित फुटबॉल ग्राउंड मे भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं ने पहुंचकर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे वहीं जनसभा को किया संबोधित इस दौरान वार्ड 54 से पार्षद प्रत्याशी भाई नागेन्द्र राणा जी, वार्ड 55 से पार्षद प्रत्याशी भाई विकास कुमार जी, वार्ड 56 से पार्षद प्रत्याशी भाई यादराम वालिया जी, वार्ड 57 से पार्षद प्रत्याशी भाई मनोज कुमार जी, वार्ड 58 से पार्षद प्रत्याशी श्रीमती विमला ढौंडियाल जी एवं मेयर प्रत्याशी श्रीमति किरण जैसल जी के समर्थन में एक संयुक्त विशाल चुनावी जनसभा का आयोजन 10:00 बजे फुटबाल ग्राउंड जगजीतपुर पर किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद आदरणीय त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक जी, बीएचईएल रानीपुर के मा.विधायक श्री आदेश चौहान जी मौजूद रहे
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सर्व सम्मति से एक ऐसा प्रत्याशी हरिद्वार की जनता को दिया है, जो सर्व सुलभ है अनुभवी है और लोगों के बीच का है उन्हें विश्वास है कि एक बड़े अंतर के साथ भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार नगर निगम की सीट को जीतने जा रही है, उनके पति सुभाष चंद्र भी बहुत अनुभवी पार्षद रहे हैं उनके अनुभव का लाभ भी भाजपा प्रत्याशी को सभी 60 वार्डों में भी मिल रहा है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिला सशक्तिकरण की पक्षधर है और महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण भी भाजपा ने दिया है आज किरण जैसल जी की घोषणा होते ही सारे हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और भाजपा प्रत्याशी की विजय श्री अभी से ही सुनिश्चित हो गई है। ।