हरिद्वार, कावड़ मेला शुरू होने से पहले पुलिस अलर्ट मोड पर है जिसके चलते हरिद्वार में कई स्थानों और सड़कों पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है शहर में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस ने ई रिक्शा चालकों के सत्यापन की कार्रवाई शुरू की है। शहर और आसपास के इलाकों में विभिन्न जिलों के लोग किराये पर रह रहे है। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि शहर में कई बाहरी लोग किराये पर ई-रिक्शा लेकर इसका संचालन करते हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बिना रजिस्ट्रेशन के ही ई-रिक्शा का संचालन कर रहे हैं। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और शहर में आए दिन जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने इस अभियान की पहल की
मिलि जानकारी अनुसार जिलेभर में एसएसपी अजय सिंह के निर्देश अनुसार बाहरी क्षेत्रों से आए ई रिक्शा ऑटो चालकों का सत्यापन अभियान चल रहा है जिसके तहत आज थाना कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर ने अपने संयुक्त टीम के साथ ई रिक्शा ऑटो चालकों के खिलाफ सत्यापन का अभियान चलाया इसके तहत पांच वाहनों के कागजात पूरे न होने पर तथा सत्यापन न कराए जाने पर 35 चालकों को हिरास्त मे लेकर पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही कर चलान किया गया