हरिद्वार, आज एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस०ने हरिद्वार मे चार इंस्पेक्टर सहित एक उपनिरीक्षक के कार्य मे फेर बदल किया वही जिसमे हरिद्वार कोतवाली प्रभारी की कमान अब राजेश शाह के हाथ मे दी है। तो वही थाना पथरी पर थानाध्यक्ष के रूप में देवराज शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी है। और अमरजीत सिंह को गंगनहर कोतवाली प्रभारी, मनोज मेनवाल को प्रभारी निरीक्षक शि०प्रकोष्ठ, साईबर प्रकोष्ठ व इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की की जिम्मेदारी सौंपी है।