हरिद्वार, जमालपुर कला क्षेत्र के प्रधान चौधरी हरेंद्र सिंह ने मनाया हरेला पर्व

0
44

हरिद्वार, जमालपुर कला क्षेत्र के प्रधान चौधरी हरेंद्र सिंह ने आज मंगलवार के दिन पौधा लगाकर मनाया उत्तराखंड का लोकप्रिय त्यौहार हरेला पर्व बरसात में जब चारों ओर हरियाली छा जाती है तब हरेला पर्व मनाया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ावा देना है। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए, जिनमें फलदार, औषधीय और छायादार वृक्ष शामिल रहें

मिली जानकारी अनुसार जमालपुर कला क्षेत्र चौधरी हरेंद्र सिंह प्रधान ने बताया की रीति-रिवाजों और संस्कृति से जुड़ा यह त्योहार कुमाऊं मंडल में मनाया जाता है। इस दिन घर में नए पौधे लगाए जाते हैं। वहीं घरों में कई उपजों को मिलाकर हरेला उगाया जाता है। जिससे हरेला पर्व के दिन घर के लोगों को पूजा जाता है।

इस दौरान हरेला पूजने वाले लोग एक दूसरे को ‘लाग हरयाव, लाग बग्वाल, जी रया, जागी रया, यो दिन यो मास भेटने रया…’ आशीर्वचन कहते हैं। रक्षाबंधन की तरह इस पर्व पर बहनें मायके आकर भाई समेत परिवारजनों को हरेला से पूजती हैं। इस अवसर पर ग्राम सचिव अमनदीप कौर ग्राम पंचायत सदस्य मोहित सैफ अली
शाहनवाज शाह प्रवीण कुरील
विशेष कुमार आदि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here