हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र मे स्थित जमालपुर कला का सरकारी स्कूल एक बार फिर सुखियों में आ गया यहां सरकारी आदेश की नहीं होती कोई सुनवाई जमकर उड़ाई नियमों की धज्जियां उत्तराखंड सरकार की ओर से महीने के आखिरी शनिवार को नो बैग डे मानने के निर्देश दिए थे। वही आज भी बच्चे बस्ते के साथ नजर आए।सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को “प्रतिभा दिवस” के रूप में मनाया जाए। इस दिन विद्यार्थियों को बिना बस्ते के स्कूल आना था और इस दिन विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से उनकी प्रतिभाओं को निखारा जाना चाहिए। वही स्कूल के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार बर्थवाल पर आरोप लग रहा है कि वह सरकारी नियमों को दरकिनार कर मनमानी कर रहे हैं और विद्यालय में अपने निजी नियम-कायदे चला रहे हैं। स्थानीय अभिभावकों में इस रवैये को लेकर भारी नाराजगी है और अब फिर से उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग उठने लगी है।