हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के जमालपुर कला स्थित बसंत कुंज मे रहने वाले युवक अपनी पत्नी की हत्या कर दी वही हत्या करने के बाद युवक ने भी फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वही इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेजा दिया हत्या का कारण गृह कलेश हो सकता है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है
कनखल थाना क्षेत्र में जमालपुर कलां की वसंत कुंज कॉलोनी में ई रिक्शा चालक ऋषि कुमार अपनी पत्नी वर्षा के साथ रहता था। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने घर की छत पर कपड़े सुखाने के लिए लगाए गए एंगल के सहारे ऋषि कुमार का शव बगल के खाली प्लाट की तरफ फांसी पर लटका देखा तो कॉलोनी में सनसनी फैल गई। पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं और घटना के पीछे के कारणों की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।