हरिद्वार, उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते चारों ओर पानी पानी हो रहा है इस कारण शहर से लेकर देहात तक सभी सड़कें पानी डूब चुकी है जिसके चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं जमालपुर कला में कल बुधवार के समय सांसद रमेश पोखरियाल और जमालपुर के प्रधान चौधरी हरेंद्र सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द व्यवस्था में सुधार कर जनता को राहत दिए जाने के निर्देश दिए।
मिलि जानकारी अनुसार कल भाजपा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल और जमालपुर के प्रधान चौधरी हरेंद्र सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र जमालपुर की बारिश के कारण सभी समस्याओं से सांसद डॉ रमेश पोखरियाल को अवगत कराते हुए इस समस्या से निवारण की बात कही हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने जलभराव की समस्या के निदान के लिए भी ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी और पुलिस की संयुक्त टीम जलभराव से बचाव के लिए स्थानीय जरूरतों के अनुसार व्यवस्था करें।