हरिद्वार ज़िले के राजकीय महाविद्यालयों के ७ प्राचार्यों में ४ ने DM के आदेश की अवहेलना की DM के डांटने पर पुनः आदेश निकाला
तीन दिन में तीन आदेश बदलें
ग़ौरतलब हैं कि हरिद्वार
ज़िले में कांवड़ यात्रा को ले करके पिछले सप्ताह DM ने सभी कॉलेजों को भौतिक रूप से बंद करने के लिए व ऑनलाइन शिक्षण के लिए आदेश निकाला था जिसके तहत राजकीय महाविद्यालयों के सभी ७ प्राचार्यों ने 14 जुलाई को कोलिज खोलकर के DM के आदेशानुसार पुन
बन्द कर दिए थे लेकिन 15 जुलाई को हरिद्वार ज़िले के राजकीय महाविद्यालयों के नोडल अधिकारी प्रोफ़ेसर वी एन शर्मा प्राचार्य लकसर ने अपने स्टाफ़ से ख़फ़ा होकर के पुनः DM के आदेश की
अवहेलना करके कॉलेज खोलने के आदेश जारी किए जिसके अनुसार ३ अन्य प्राचार्यों ने भी उनके आदेश का पालन करते हुए उन्होंने भी कॉलेज बंद करने का आदेश निकाल दिया
जिसके विरोध में सभी शिक्षक DM से मिले DM ने प्राचार्य लक्सर प्रो० शर्मा को डाटा और फिर उन्होंने पहले वाले आदेश को निकालकर के कालिज को २३ जुलाई तक बंद कर दिया ।
३ अन्य प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय मीठीवेरी, राजकीय महाविद्यालय मंगलौर और राजकीय महाविद्यालय मरगुबपुर थे
इन तीनों ने भी राजकीय महाविद्यालय लक्सर प्राचार्य को फ़ॉलो किया और DM के आदेश की अवज्ञा की ।
सभी शिक्षकों ने DM हरिद्वार से संपर्क किया तो उन्होंने
लक्सर राजकीय
महाविद्यालय के प्राचार्य को फ़ोन पर पुनः बन्द करने का आदेश दिया ।


