हरिद्वार, जिम संचालक तमंचे के साथ गिरफ्तार

0
68

हरिद्वार, विजयपंडित)थाना कनखल क्षेत्र मे आज कल गुंडागर्दी का माहौल बना हुआ है जिसको लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है वही कल देर रात मैक्स वेल हॉस्पिटल के पास चेकिंग के दौरान एक कार को रुकने के लिए कहा गया जिसकी चेकिंग के दौरान एक देसी तमंचा और कारतूस मिले है कार मे पांच लोग सवार थे जिसके बाद पुलिस सभी लोगों को थाने ले आई वही एक युवक अपने आपको बुल्स जिम का संचालक बता रहा है

मिली जानकारी अनुसार कल देर रात मैक्सवेल हॉस्पिटल के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी जिस दौरान एक लग्जरी कार को रुकने का इशारा किया गया वही तलाशी के वक्त एक 315 बोर का तमंचा और कई जिंदा कारतूस बरामद की गई गाड़ी के अंदर 5 लोग थे जो बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे चेकिंग की तो कार में सवार हर्षवर्धन पुत्र प्रमोद कुमार निवासी सतीघाट कनखल के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा मिला। जबकि चार अन्य युवक शोभित पुत्र नरेश कुमार निवासी होली चौक कनखल, रोहित पुत्र सुरेश कुमार निवासी बंगाली अस्पताल के पास इंदिरा बस्ती कनखल, सहज बोरी पुत्र अमित बोरी निवासी सर्वप्रिया विहार कनखल और हेमा शंकर दास पुत्र स्वर्गीय बलराम दास निवासी चंडी घाट कोतवाली नगर भी कार में सवार थे।पुलिस सभी को थाने ले आई। जहां आरोपी हर्षवर्धन के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि अन्य चारों युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी क्षेत्र में विवाद करने की फिराक में घूम रहे थे। आरोपी देर रात को एक बर्थडे पार्टी से होकर वापस लौट रहे थे। एसओ दीपक कठैत ने बताया कि आरोपी हर्षवर्धन ने अपने आप को बुल्स जिम का संचालक बताया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here