हरिद्वार-: आज जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने जनता से की अपील विदेशी पटाखों से रहे दूर
केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों के पुलिस मुख्यालय को निर्देशित किया है कि दीपावली के दौरान किसी भी शॉप पर विदेशी पटाकों के बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए. अगर कोई भी दुकानदार विदेशी पटाकों को बेचता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश पर्व दीपावली पर हर साल आतिशबाजी से प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। इस साल कोरोना के चलते प्रदूषण कम से कम हो इसके लिए प्रशासन की ओर से आमजन को विभिन्न प्रचार माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। बाजारों में विदेशी पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित करने को प्रशासन की फिलहाल कोई योजना नहीं है, लेकिन इसके लिए भी आमजन को जागरूक किए जाने की बात कही जा रही है। हालांकि स्वदेशी स्वरोजगार मेले में पटाखों की बिक्री के इच्छुक लघु उद्यमियों के लिए प्रशासन की ओर से स्टॉल मुहैया कराए जा रहे हैं। टिन शेड के बने स्टॉलों में पटाखों की बिक्री के लिए उद्यमियों से निर्धारित शुल्क वसूल किया जाएगा। ऋषिकुल मैदान में लगने वाले ऐसे स्टॉल स्वदेशी स्वरोजगार मेले के स्टॉलों से 30 मीटर दूर होंगे।दिवाली पर कम से कम आतिशबाजी हो इसके लिए आमजन को जागरूक किया जाएगा। विदेशी पटाखों की बिक्री को लेकर फिलहाल स्टेट से कोई गाइडलाइन नहीं आई है। हालांकि आमजन से अपील की जाएगी कि कोविड को देखते हुए वह इसका इस्तेमाल नहीं करें।