हरिद्वार, जिला स्तरीय अंडर 17 बालिका और बालक वर्ग मे हरिद्वार का दबदबा गुरुप्रस्थ कबड्डी अकादमी नारसन को 45 30 से हराया

0
36

हरिद्वार,खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका और बालक अंडर-17 वर्ग में भी स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार का दबदबा गुरु परस्त कबड्डी अकादमी नारसन को 45 30 से हराकर खिताब अपने नाम किया

मिली जानकारी अनुसार हरिद्वार जिला स्तरीय अंडर 17 बालिका वर्गीय स्टेडियम रोशनाबाद मे खेले गए कबड्डी मैच मे हरिद्वार कबड्डी टीम ने गुरु परस्त कबड्डी अकादमी नारसन को 45 30 से हराकर खिताब हासिल किया
विजेता व उपविजेता टीम के साथ जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शबाली गुरंग मुख्य अतिथि श्री महेश जोशी अध्यक्ष कबड्डी एसोसिएशन हरिद्वार श्री प्रमोद कुमार पांडे जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिद्वार श्रीमती महेशी आर्य उपर्ट अधिकारी हरिद्वार श्री प्रदीप कुमार उपक्रीड़ा अधिकारी श्री ऋषि पाल सिंह सचिव जिला कबड्डी संघ हरिद्वार श्री प्रजापति कुकरेती मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री योगेश चौहान श्रीमती राधिका कुशवाहा व अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here