हरिद्वार जिले में शाम 4 बजे तक औसत प्रतिशत 60.85% पर पहुंचा

0
11

हरिद्वार , नगर निगम हरिद्वार 53.10%, नगर निगम रुड़की 51.90%, नगर पालिका परिषद मंगलौर 58.95%, नगर पालिका परिषद लक्सर 62.80%, नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर 54.45%, नगर पंचायत लंढौरा 56.40%, नगर पंचायत झबरेडा 67.71%, नगर पंचायत भगवानपुर 67.36%, नगर पंचायत पिरान कलियर 63.98%, नगर पंचायत ढ़डेरा 50.20%, नगर पंचायत पाडली गुर्जर 66.58%, नगर पंचायत रामपुर 61.21%, नगर पंचायत इमलीखेड़ा 64.00% ओर नगर पंचायत सुल्तानपुर-आदगपुर 73.30% के साथ ही दिन 4 बजे तक आंकड़ा पहुंचा है।
वही हरिद्वार जिलाधिकारी ओर एसएसपी निकाय चुनाव को लेकर पोलिंग बूथ पर भी अपनी नजर बनाए हुए हैं, लगातार पोलिंग बूथों का जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ओर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।

चमोली में गजब का उत्साह, चार बजे तक 58.92 फीसदी वोटिंगनगर निकाय सामान्य निर्वाचन के तहत जनपद चमोली की सभी निकायों में 4 बजे तक औसत 58.92 प्रतिशत मतदान हुआनपा गोपेश्वर.-57.13℅नपा कर्णप्रयाग -53.01℅नपा गौचर। -56.61℅नपा ज्योतिर्मठ – 54.97℅नपा नंदानगर। – 79.47 ℅नपा थराली – 40.78 ℅नपा पीपलकोटी – 65.89 ℅नपा नंदप्रयाग -66.62 ℅नपा गैरसैंण – 60.75℅नपा पोखरी – 54.08℅

प्रदेशभर में 2 बजे तक 42.19 फीसदी वोटिंग, रुद्रप्रयाग टॉप पर, देहरादून सबसे पीछेउत्तराखंड निकाय चुनाव में 2 बजे तक 42.19 फीसदी वोटिंग हुई है. जिसमें अल्मोड़ा में 42.68, बागेश्वर में 42.57, चमोली में 44.08, चंपावत में 42.22, देहरादून में 36.09, हरिद्वार में 44.38, नैनीताल में 40.06, पौड़ी में 43.19, पिथौरागढ़ में 41.02, रुद्रप्रयाग में 46.75, टिहरी में 38.58, उधम सिंह नगर में 44.02, उत्तरकाशी में 42.34 फीसदी वोटिंग हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here