हरिद्वार जेल से फरार बदमाश को देहरादून सेलाकुई से गिरफ्तार कर लिया गया है

0
197

देहरादून-:कुछ दिन पहले हरिद्वार कि अस्थाई जेल 8 बदमाश फरार हो गया थे जिसके बाद पुलिस प्रशासन मे हड़कंप मच गया था और पुलिस ने सभी सीमाओं को सील कर दिया गया था वही आज देहरादून के सेलाकुई के पास से शुभम नाम के बदमाश को सेलाकुई पुलिस ने निगम रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है वही अधिकारियो को सूचित कर दिया गया है हरिद्वार पुलिस कि टीम ने आरोपी को न्यायलय मे पेश किया गया

मिली जानकारी के अनुसार सात सितंबर की रात में हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बिल्डर मोनू त्यागी के घर के बाहर कलीम गैंग के गुर्गों ने फायरिंग की थी। जिस पर हरिद्वार पुलिस ने पांच शातिरों को गिरफ्तार कर उन्हें हरिद्वार के भिक्षुक गृह की अस्थायी जेल में न्यायिक हिरासत में रखा था। 22 सितंबर की सुबह इन पांच आरोपितों के साथ ही तीन अन्य कैदी जेल की खिड़की तोड़ कर फरार हो गए थे। इस संबंध में थाना सिडकुल में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। भिक्षुक गृह से फरार आठ आरोपितों में छह को हरिद्वार पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अन्‍यस दो शातिर निपुल उर्फ छोटा व शुभम पंवार की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी हरिद्वार ने प्रत्येक पर 2500 रुपये का ईनाम घोषित कर सूचना राज्य के सभी जनपदों को प्रसारित की थी। फरार शुभम पंवार पुत्र विक्रम सिंह पंवार निवासी बहादरपुर सेलाकुई का होने की वजह से डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष विपिन बहुगुणा को निर्देशित किया। आरोपित के घर परिवार व दोस्तों पर सतर्क निगरानी रखने के भी निर्देश दिए थे।

एसपी देहात पदमेंद्र डोभाल व सीओ डीएस रावत के निर्देशन में थानाध्यक्ष सेलाकुई ने शातिर शुभम पंवार के स्वजनों व दोस्तों पर सतर्क निगरानी रखने के लिए सादे वस्त्रों में पुलिस बल लगाया। शनिवार को शुभम सेलाकुई में घूमकर सुरक्षित ठिकाना ढूंढ रहा था, जिसकी जानकारी लगते ही शुभम पंवार की गिरफ्तारी को पुलिस ने दबिश दी और उसे टिहरी कॉलोनी निगम रोड सेलाकुई से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबि‍क आरोपित के खिलाफ वर्ष 2015 में थाना सहसपुर में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके अलावा ज्वालापुर कोतवाली में इसी साल के दो व थाना सिडकुल हरिद्वार में एक मुकदमा दर्ज है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here