हरिद्वार,लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, चुनाव में क़िस्मत आजमाने वाले उम्मीदवार भी अपनी-अपनी चुनावी जमीन तैयार करने में जुट गए है।हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी घोषित किए गए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का दिल्ली से लौटने पर नारसन बॉर्डर पर भव्य स्वागत किया गया।भाजपा कार्यकर्ताओं समेत रावत के समर्थन भारी संख्या में नारसन बॉर्डर पर इकठ्ठा हुए और चुनाव का पहला रोड़’ शो निकाला गया।
मिली जानकारी अनुसार कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को मिठाई बांटी गई। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मिलकर सभी सीटों पर जीत पक्की करेंगे इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, सुनील कुमार गोयल, आशीष पंडित, नवीन शर्मा, गिरीश त्यागी, नसीम अहमद, अनिरुद्ध गुप्ता, विनोद शर्मा, रितेश पंवार, अशोक कुमार समेत महिला मोर्चा की तमाम महिलाएं मौजूद रहीं।