हरिद्वार, डाक कांवड़ को लेकर पुलिस ने जारी किया वन वे प्लान

0
52

हरिद्वार, हरिद्वार में इस समय कावड़ियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है अब तक 90 लाख कांवड़ यात्री गंगाजल भरकर रवाना हो चुके हैं। वही अब 18 तारीख से डाक कांवड़ शुरू हो जाएगी जिसके लिए हरिद्वार पुलिस ने वन वे प्लान जारी किया है जिसमें कनखल से डाक कांवड़ आएगी और सिंह द्वार से जायेगी

मिली जानकारी अनुसार बुधवार को आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया। सभी से नियम-कानून का पालन करते हुए शांति व्यवस्था के साथ जल भरकर अपने गंतव्य को प्रस्थान करने की अपील की। साथ ही हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए

आईजी राजीव स्वरूप ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंचम अवधि में भी इस बार गंगाजल भरकर शिवभक्त रवाना हो रहे हैं। पुलिस-प्रशासन के सभी अधिकारी-कर्मचारी कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और संयमित रूप से सुचारु रखते हुए यात्रियों को गंतव्य की तरफ भेज रहे हैं।आईजी ने कांवड़ यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखें और नियमों का पालन करते हुए गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की तरफ रवाना होते रहें। उन्होंने बताया कि इस बार डाक कांवड़ 18 जुलाई से आनी शुरू हो जाएंगी।इसके लिए यातायात प्लान तैयार किया गया है। डाक कांवड़ वाहनों के लिए वनवे सिस्टम बनाया गया है। वाया लक्सर कनखल से वाहनों का प्रवेश कराया जाएगा और सिंहद्वार से निकास व्यवस्था रहेगी। इस दौरान एसपी क्राइम एवं यातायात जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी जितेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here