हरिद्वार, ढाबे पर गैस सिलेंडर फटने से चार लोग झुलसे अस्पताल में भर्ती

0
16

हरिद्वार , कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के पास कल देर रात अचानक एक कमरे में गैस सिलेंडर फटने से चार लोग झुलस गए वही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया

मिली जानकारी अनुसार रानीपुर क्षेत्र के गैस प्लांट चौकी बैरियर नंबर 6 के पास स्थित प्रमिला गेस्ट हाउस गढ़वाली ढाबे के कर्मचारी रात के समय काम पूरा कर ढाबे के पीछे कमरे में सो रहे थे. बताया जा रहा है कि रात में अचानक किसी कर्मचारी ने बीड़ी या सिगरेट पी, जिससे कमरे में रखे गैस सिलेंडर से लीक हो रही गैस ने आग पकड़ ली और सिलेंडर धमाके के साथ फट गया. इस दुर्घटना में चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों ने तत्काल गैस प्लांट चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी. घायलों में सौरभ पुत्र विनोद उम्र 30 वर्ष, गौरव पुत्र विनोद उम्र 30 वर्ष निवासीगण कालागढ़ जनपद पौड़ी गढ़वाल, दिनेश पुत्र भगवान निवासी लखीमपुर खीरी उम्र 32 वर्ष और मोनू पुत्र मोहन निवासी कालागढ़ उम्र 21 वर्ष है. सभी का उपचार चल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here