करोनो के कारण लोगो मे डर का माहौल बना है हर किसी के मुँह पर बस एक ही नाम है वो है करोनो नामक इस बिमारी ने सभी को हिला कर रख दिया है आदमी अगर सौ के उठता है तो बस सुबह होते ही बोलता करोनो कि क्या खबर है वही कनखल थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन मेडिकल टीम बुलाई गई। आपको बता दें कि जगजीतपुर शराब के ठेके पर कुछ दिन पहले झगड़े के बाद गिरफ्तार किया गया एक युवक शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाया गया था। एहतियात के तौर पर कुछ पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच कराई गई थी, जिसमें कनखल थानाध्यक्ष, थाने के हेड मोहर्रिर और एक दारोगा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। थाने को सील करने की तैयारी है। वही गया था। आज थाना कनखल के बीते शनिवार की रात को कनखल थाने के एक दरोगा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद थानाध्यक्ष समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों की जांच कराई गई। रविवार को एसओ, दरोगा, मुंशी और तीन कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। साथी पुलिसकर्मियों ने अपना टेस्ट कराया। जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पहले रानीपुर कोतवाली प्रभारी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। थाने की जिम्मेदारी दरोगा चंद्रमोहन सिंह देख रहे हैं। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि थाने को सील कर दिया गया है