हरिद्वार-:मेलाधिकारी दीपक रावत ने आज सुखी नदी पर हो रहे पुल निर्माण को लेकर नाराजगी जाहिर की उन्होने कहाँ की इतना समय हो गया और अभी तक पुल का कार्य अधूरा पड़ा है उन्होने काम मे तेजी लाने के लिए दो शिफ्ट मे काम करने के आदेश दिया वही अब केमरे की निगरानी मे करना पड़ागा काम ताकि पता चल सके की काम कितना हुआ है इस दौरान स्थानीय निवासियों के आवागमन के लिए बनाए गए अस्थायी पुल की व्यवस्था को लेकर उन्होंने असंतोष जताया और सुधार को आवश्यक आदेश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार दीपक रावत ने पत्रकारो से बात करते हुए बताया की कुंभ मेले मे लाखो श्रृद्धालुओं के आने की बात कही सूखी नदी पर 44 मीटर लंबा पुल, 258 करोड़ के लागत से बनाया जा रहा है। यह पुराने पुल से अधिक चौड़ा होगा। इसके साथ ही इसके समानांतर खड़खड़ी श्मशान घाट के पास बने पुल में सुधार किया जा रहा है। यह दोनों पुल मेला भीड़ को नियंत्रण में करने में कारगर होंगे। बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित संस्था और अधिकारियों को इस पुल का निर्माण कार्य 20 दिसंबर 2020 तक हर हाल में पूरा कर इसे आम नागरिकों के इस्तेमाल के लिए खोल दिए जाने के आदेश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर मेलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा, उप मेलाधिकारी दयानंद, अधीक्षण अभियंता तकनीकी हरीश पांगती, ओएसडी मेला, महेश शर्मा तथा सिचाई विभाग के अभियंता मौजूद थे।